महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 77वें गणतंत्र दिवस का समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और राष्ट्ररत्न बाबू शिव प्रसाद गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात पंत प्रशासनिक भवन परिसर में उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और विश्वविद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।अपने संबोधन में कुलपति प्रो. त्यागी ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री हासिल करने का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा और चरित्र निर्माण की मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि काशी विद्यापीठ ने हमेशा “राष्ट्र प्रथम” की भावना के साथ कार्य किया है और यहां की शिक्षा व्यवस्था समाज व देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करती है।

उन्होंने विश्वविद्यालय की परंपरा को सेवा, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़ा बताते हुए महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आज़ाद और सुभाष चंद्र बोस जैसे महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। प्रो. त्यागी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान देना समय की आवश्यकता है।कुलपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP) का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नीति शिक्षा क्षेत्र की कई चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करती है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने इस नीति को प्रभावी रूप से लागू किया है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बोलते हुए प्रो. त्यागी ने कहा कि AI शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाओं के साथ चुनौतियां भी लेकर आया है। उन्होंने इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री की सत्यता को परखने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि AI का सही और सकारात्मक उपयोग अध्ययन को अधिक सरल और रोचक बना सकता है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा ई-कंटेंट के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे छात्रों को लाभ मिल रहा है। साथ ही उन्होंने स्किल डेवलपमेंट, इंटर्नशिप और उद्यमिता पर भी विशेष जोर दिया।समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और आउटसोर्स कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post