शास्त्रीनगर में पतंग उड़ाने से रोकने पर 9वीं के छात्र ने की आत्महत्या, मां की डांट से था नाराज

शास्त्रीनगर सेक्टर-3 में पतंग उड़ाने से रोकने और मां की डांट से नाराज होकर 9वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया। छात्र ने घर की दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।शास्त्रीनगर सेक्टर-3 स्थित मकान नंबर-5 निवासी 14 वर्षीय अनंत चौहान विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था। उसके पिता विनय चौहान पेशे से ड्राइवर हैं। परिजनों के अनुसार अनंत पिछले तीन दिनों से लगातार पतंग उड़ा रहा था।

बसंत पंचमी के दिन बारिश के बावजूद वह छत पर पतंग उड़ाने चला गया था।पिता विनय चौहान ने बताया कि छुट्टी होने के कारण अनंत सुबह से ही अपने दोस्तों के साथ छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी बात को लेकर उसकी मां ने दोस्तों के सामने उसे डांट दिया। डांट से आहत अनंत चुपचाप मकान की दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में चला गया।करीब डेढ़ घंटे तक जब अनंत कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्त उसे देखने कमरे में पहुंचे। दरवाजा खोलते ही अनंत का शव फंदे से लटका देख बच्चों की चीख निकल गई। 

शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में अनंत को फंदे से उतारकर लोकप्रिय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। छात्र की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पड़ोसियों और परिचितों के अनुसार अनंत सामान्य स्वभाव का बच्चा था और किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा।इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बच्चों की भावनाओं और मानसिक स्थिति को समझना कितना जरूरी है। क्षेत्र में शोक का माहौल है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post