मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि गाजा शांति बोर्ड (Gaza Peace Board) में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर भारत को आपत्ति है और भारतीय सेना प्रमुख ने इस पर बयान दिया है।वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि भारत पाकिस्तान की इस पहल में शामिल होने से नाराज़ है और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर देखा जा रहा है।
जांच में पता चला है कि यह दावा गलत है। वीडियो को एडिट और मैनिपुलेट किया गया है। भारतीय सेना प्रमुख की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है।सरकारी एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो फर्जी (Deepfake) है और इसका मकसद लोगों को गुमराह करना है।
गाजा शांति बोर्ड क्या है?
गाजा में चल रहे संघर्ष को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति स्थापित करने के लिए एक पहल की गई है, जिसमें कई देशों को आमंत्रित किया गया है। पाकिस्तान ने इसमें भागीदारी स्वीकार की है। भारत की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक फैसला या बयान सामने नहीं आया है।

.jpeg)
