सनी देओल और वरुण धवन स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों में ही दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। रिपब्लिक डे के मौके पर फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला, जिससे कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, रिलीज के चौथे दिन ‘बॉर्डर 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 59 करोड़ रुपये का जबरदस्त कारोबार किया।
इस दिन हिंदी में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 64.27 प्रतिशत दर्ज की गई, जो दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स को दर्शाती है।फिल्म ने भारत में एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड के दौरान कुल 180 करोड़ रुपये नेट, यानी करीब 212.5 करोड़ रुपये ग्रॉस की कमाई कर ली है। शुरुआती दिनों में ही इस तरह का कलेक्शन फिल्म की मजबूत पकड़ को साफ दिखाता है।वहीं इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर भी ‘बॉर्डर 2’ का जलवा बरकरार है।
विदेशी बाजारों में फिल्म अब तक करीब 4.3 मिलियन डॉलर का बिजनेस कर चुकी है। इसके साथ ही चार दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 251 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।देशभक्ति और इमोशनल कंटेंट से भरपूर ‘बॉर्डर 2’ को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में और तेजी देखने को मिल सकती है।

.jpeg)
