अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स चरण में आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।भारत ने 29 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं और मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। फिलहाल विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू क्रीज पर मौजूद हैं और पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
भारतीय टीम की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान आयुष म्हात्रे 21 रन बनाकर आउट हुए। आरोन जॉर्ज ने 23 रन और वेदांत त्रिवेदी 15 रन का योगदान देकर पवेलियन लौटे।जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देने की कोशिश की, लेकिन मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाजों ने रन गति बनाए रखी। भारत की नजर अब बड़े स्कोर की ओर है, ताकि जिम्बाब्वे पर दबाव बनाया जा सके।
भारत की प्लेइंग-11आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, आरएस अम्ब्रिश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, उधव मोहन।जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11:सिम्बाराशे मुडजेंगरेरे (कप्तान), नाथानियल ह्लाबंगाना (विकेटकीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिगनॉट, ब्रैंडन सेंजरे, लीरॉय चिवाउला, माइकल ब्लिगनॉट, तकुद्ध्वा माकोनी, टाटेंडा चिमुगोरो, पनाशे माजाई, वेब्स्टर।मैच के आगे बढ़ने के साथ भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी, जबकि जिम्बाब्वे की नजरें जल्द विकेट निकालकर वापसी करने पर होंगी।

.jpeg)
