इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल में देश का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रबंधक सन्ध्या मिश्र, सलाहकार जयन्ती सामंत एवं प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार मिश्र (MLD, FACE, U.S.A.) ने यू.एस.ए. से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए कक्षा एक से बारह तक उद्यमिता की शिक्षा दे रहा है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया आपस में जुड़ी हुई है और ऐसे में अच्छे नागरिक बनना हम सभी का दायित्व है। अनुशासन अच्छे नागरिक का प्रमुख गुण है और विद्यालय पाँचों इंद्रियों के अनुशासन की प्रशिक्षण प्रणाली पर विशेष ध्यान दे रहा है।
विद्यालय की प्रबंधक सन्ध्या मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि 77वें गणतंत्र दिवस की सार्थकता छात्रों के चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण में निहित है। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में युवाओं और छात्रों को अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए प्रेरक संस्मरण भी साझा किए।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन उप-प्रधानाचार्य गणेश शंकर चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस अनुपम श्रीवास्तव सहित शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


