उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की संभावना है। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य व प्रशासनिक योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।दोनों नेताओं के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, वहीं प्रशासनिक स्तर पर इसे लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं।
Tags
Trending

.jpeg)
