माघ मेला को लेकर आज काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आज से माघ मेला का विधिवत शुभारंभ हो गया है। माघ मेला के पहले दिन देश–प्रदेश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।सुबह तड़के से ही गंगा घाटों पर स्नानार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा।
हर-हर गंगे के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।माघ मेला के अवसर पर गंगा घाटों पर धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ और दान-पुण्य का क्रम भी जारी रहा।
वहीं घाटों की आध्यात्मिक छटा को निहारने के लिए विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में घाटों पर घूमते नजर आए और काशी की संस्कृति व परंपराओं से प्रभावित दिखे।प्रशासन की ओर से सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

.jpeg)
