भिखारीपुर स्थित आर. एस. मेमोरियल एकेडमी में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए।समारोह के दौरान विद्यालय के चेयरमैन वी. पी. राय, प्रधानाचार्या अंजली गुप्ता, सहायक निदेशिका अर्चना सिंह, विद्यालय प्रभारी सीमा सिंह सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रमों में देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण, नृत्य एवं गायन शामिल रहे, जिनके माध्यम से बच्चों ने राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन वी. पी. राय ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश की स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों को समझें और राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दें।कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या अंजली गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


.jpeg)
