पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ AIIMS में भर्ती, MRI समेत कई जांचें जारी

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को जांच के लिए दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में निगरानी में रखा गया है, जहां उनका MRI समेत अन्य जरूरी मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, पिछले सप्ताह जगदीप धनखड़ को दो बार बेहोशी की समस्या हुई थी। 10 जनवरी की सुबह करीब 3.30 बजे वॉशरूम जाने के दौरान भी उन्हें चक्कर और बेहोशी महसूस हुई थी। 74 वर्षीय धनखड़ सोमवार को केवल रूटीन चेकअप के लिए AIIMS पहुंचे थे, लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने की सलाह दी।

जानकारी के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब पूर्व उपराष्ट्रपति को इस तरह की परेशानी हुई हो। इससे पहले भी कच्छ का रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान वह बेहोश हो चुके हैं। वर्ष 2025 में भी उन्हें दिल से जुड़ी बीमारी के चलते AIIMS में भर्ती कराया गया था।गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने पिछले साल 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है और सभी जरूरी जांचें की जा रही हैं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post