वायु प्रदूषण को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने कहा कि केवल कड़ी टिप्पणी करने से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि ज़मीनी स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे।
हाईकोर्ट ने प्रशासन और नगर निकायों को फटकार लगाते हुए कहा कि प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन इसे नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। कोर्ट ने यह भी कहा कि आदेशों का पालन नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
कोर्ट ने प्रदूषण के कारण लोगों की सेहत और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर पर भी चिंता जताई और इस पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि अब सिर्फ बयानबाज़ी नहीं, बल्कि ठोस और असरदार कार्रवाई जरूरी है।
Tags
Trending

.jpeg)
