विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए यूपी अंडर-16 टीम में निष्कर्ष पांडेय का चयन, वाराणसी में खुशी की लहर

बड़ागांव क्षेत्र के होनहार लेफ्ट आर्म स्पिनर निष्कर्ष पांडेय का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-16 क्रिकेट टीम में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए किया गया है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। खेल प्रेमियों ने इसे वाराणसी के लिए गर्व का क्षण बताया है।निष्कर्ष पांडेय इससे पहले वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

उस दौरान उनके शानदार और प्रभावशाली प्रदर्शन की बदौलत यूपी टीम ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के चलते एक बार फिर चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।फिलहाल निष्कर्ष होलापुर, शिवपुर स्थित एचएस क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं। 

यहां वह एकेडमी के निदेशक दीनदयाल मिश्र, कोच दिव्य प्रकाश सिंह और हेड कोच अभय तिवारी के मार्गदर्शन में क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं। कोचिंग स्टाफ का कहना है कि निष्कर्ष की इस सफलता के पीछे उनका अनुशासन, नियमित अभ्यास और सकारात्मक सोच अहम भूमिका निभा रही है।निष्कर्ष पांडेय के चयन पर वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी जावेद अख्तर और जमाल अख्तर ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post