गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रविदास घाट पर खुला आसमान संस्था के बैनर तले भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत रोलर स्केटिंग डांस रहा, जिसमें देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों के माध्यम से संविधान और गणतंत्र दिवस का संदेश प्रभावी ढंग से दिया गया।कार्यक्रम के दौरान संस्था की संस्थापक रोली सिंह रघुवंशी ने 26 जनवरी के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि आयोजन का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में संविधान के प्रति सम्मान, निष्ठा और जागरूकता को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में स्केटिंग संविधान यात्रा भी निकाली गई, जिसके जरिए आमजन को गणतंत्र दिवस की महत्ता और संविधान का ईमानदारी से पालन करने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। विशेष रूप से राजेश डोगरा कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से निरंतर स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं और बच्चों व संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।वहीं रोलर स्केटिंग कोच विवेक डोगरा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पॉलीथिन मुक्त देश बनाने, भारत को विश्व गुरु और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

.jpeg)
