पूर्व सैनिक दिवस के पावन अवसर पर 7 यू.पी. नेवल यूनिट एनसीसी, बीएचयू, के कैडेट्स द्वारा काशी के हृदयस्थल पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पूर्व सैनिकों के त्याग, बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को जन-जन तक पहुंचाना रहा।कार्यक्रम में कैडेट्स ने जीवंत अभिनय के माध्यम से युद्ध के मैदान से लेकर स्वतंत्रता संग्राम तक की अमर गाथाओं को प्रस्तुत किया। भावपूर्ण संवादों और सशक्त दृश्यों के जरिए उन्होंने सीमाओं पर डटे सैनिकों की वीरता, कठिन परिस्थितियों में राष्ट्रसेवा और परिवार से दूर रहकर किए गए बलिदान को प्रभावी ढंग से दर्शाया। प्रस्तुति के दौरान दर्शकों में देशभक्ति की भावना प्रबल रूप से देखने को मिली।
नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया, वहीं कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों की आंखों में गर्व और भावुकता साफ झलक रही थी। यह आयोजन एनसीसी के सामाजिक जागरूकता अभियानों का सशक्त उदाहरण बना।कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सैन्य वर्दी में सजे कैडेट्स ने नाटक के विभिन्न दृश्यों में सैनिकों के दैनिक जीवन, युद्ध की कठोरता और शांति स्थापना के प्रयासों को बखूबी उकेरा। स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की, जिससे आयोजन को व्यापक समर्थन मिला।नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि राष्ट्र की रक्षा केवल सैनिकों का दायित्व नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। साथ ही यह भी दर्शाया गया कि पूर्व सैनिक आज भी समाज सेवा के माध्यम से देश के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।कार्यक्रम के समापन पर सभी ने राष्ट्रगान गाकर एकता और देशभक्ति का परिचय दिया। 7 यू.पी. नेवल यूनिट एनसीसी ने इस आयोजन के माध्यम से राष्ट्रप्रेम और पूर्व सैनिकों के सम्मान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। आयोजन को सफल बनाने में एनसीसी प्रशिक्षकों और सहयोगी संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


