समाजवादी पार्टी की मैनपुरी लोकसभा सांसद एवं जननायिका डिंपल यादव का जन्मदिन वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छाही गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शिवपुर विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश सचिव राजू यादव जी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मिठाई वितरित की तथा गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां भेंट कर सामाजिक सरोकार का परिचय दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।राजू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि डिंपल यादव जी समाजवादी विचारधारा की सशक्त पहचान हैं और उनके नेतृत्व से कार्यकर्ताओं को निरंतर प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि आज सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ उनका जन्मदिन मना रहे हैं और इसी क्रम में सेवा एवं सहयोग का यह छोटा सा प्रयास किया गया है।
साथ ही उन्होंने संकल्प लिया कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में PDA के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरी मजबूती से जुटेंगे।इस मौके पर मुख्य रूप से पन्ना लाल प्रधान, सियाराम यादव, नन्हे जायसवाल, दयाराम यादव, डॉ. रमेश राजभर, विकास यादव बच्चा, संदीप यादव, मनीष यादव सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

.jpeg)
