वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में वांछित गौतस्कर घायल, अवैध असलहा बरामद

कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। गोवध अधिनियम में वांछित चल रहे शातिर गौतस्कर गुड्डू अंसारी उर्फ गुड्डू नट को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

नाकाबंदी देख भागने लगे बदमाश 

रामनगर पुलिस टीम ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोवध अधिनियम का वांछित अभियुक्त गुड्डू अंसारी अपने एक साथी के साथ बाइक से गुजर रहा है। पुलिस ने जब बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वे बंदरगाह मोड़ की ओर तेज रफ्तार से भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्काल पीछा किया।हड़बड़ी में चन्नी माता मंदिर के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। खुद को घिरा देख पीछे बैठे गुड्डू अंसारी ने झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गुड्डू अंसारी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। उसका साथी बाइक लेकर फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।

कई जिलों में दर्ज हैं गंभीर मुकदमे 

पुलिस के अनुसार घायल गुड्डू अंसारी निवासी मिर्जामुराद एक शातिर किस्म का अपराधी है। वह रामनगर थाने के मु0अ0स0 07/2026 में वांछित था। जांच में सामने आया कि वह एक अंतरजनपदीय गौतस्कर है, जिसके विरुद्ध वाराणसी के अलावा भदोही और मिर्जापुर जनपदों में भी गोवध व गौतस्करी से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं। 11 जनवरी 2026 को रामनगर थाना क्षेत्र में पकड़े गए गौतस्करों के पास से बरामद पिकअप वाहन भी गुड्डू अंसारी का ही बताया जा रहा है, जिसका उपयोग गायों की तस्करी में किया जा रहा था।

 अवैध असलहा बरामद 

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से वह अवैध असलहा भी बरामद किया गया है, जिससे उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। मौके पर फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया।इस संबंध में एसीपी कोतवाली विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घायल गौतस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post