मकर संक्रांति पर श्री दुर्गेश स्पोर्टिंग क्लब ने किया खिचड़ी वितरण

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री दुर्गेश स्पोर्टिंग क्लब (डीएससी) की ओर से खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन दुर्गाकुंड मंदिर के समीप श्रद्धा और सेवा भाव के साथ किया गया। इस सेवा कार्यक्रम में शहर दक्षिणी से विधायक नीलकंठ तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

विधायक नीलकंठ तिवारी ने स्वयं श्रद्धालुओं और आम नागरिकों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया तथा आयोजन की सराहना की।इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय पार्षद अक्षयबर सिंह, रतनदेव सिंह, मदन मौर्य, मानवेंद्र प्रताप सिंह, राजीव शर्मा, समिति व्यवस्थापक धनेश्वर साहनी, नरेंद्र चौहान सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय पार्षद अक्षयबर सिंह ने बताया कि दुर्गाकुंड मंदिर के पास विगत कई वर्षों से मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण की परंपरा चली आ रही है, जिसमें विधायक नीलकंठ तिवारी का निरंतर सहयोग प्राप्त होता रहा है क्लब के संस्थापक स्व. ओम प्रकाश सिंह (उमेश सिंह) की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post