कानपुर में सिंचाई विभाग के रिटायर्ड जेई का घर में मिला सड़ता शव, 15 दिन से बंद था मोबाइल

कानपुर में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त जूनियर इंजीनियर का शव उनके घर में सड़ता हुआ मिला। घटना जाजमऊ थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी की है। मृतक की पहचान आर्यनगर निवासी विजय कुमार घोष (62) के रूप में हुई है, जो सिंचाई विभाग से वर्ष 2022 में जेई पद से रिटायर हुए थे।विजय कुमार घोष अपनी पत्नी और दो बेटियों से अलग रह रहे थे। उनकी पत्नी पूर्णिमा अधिकारी, जो इनकम टैक्स विभाग से वर्ष 2023 में रिटायर हो चुकी हैं, दोनों बेटियों रुद्राणी (24) और ब्राह्मणी (20) के साथ बनारस में अपने मायके में रहती हैं। विजय घोष जाजमऊ स्थित आदर्श नगर इलाके में अकेले रहते थे।

परिजनों के अनुसार, विजय घोष का मोबाइल फोन पिछले करीब 15 दिनों से बंद था। उनसे मिलने पहुंची उनकी छोटी बहन कल्पना घोष ने घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। घर के भीतर से तेज दुर्गंध आने पर उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां बेड पर विजय घोष का शव पड़ा मिला।शव पूरी तरह गल चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत कई दिन पहले ही हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घर के अंदर व आसपास की जगह की गहन जांच की।

मृतक के छोटे भाई रमाकांत घोष ने बताया कि उन्होंने नए साल की बधाई देने के लिए विजय को कॉल किया था, लेकिन फोन बंद मिला। इसके बाद लगातार संपर्क की कोशिश की गई, मगर कोई जवाब नहीं मिला। बहन कल्पना के साथ घर पहुंचे तो अंदर से ताला लगा मिला।पुलिस ने मृतक की पत्नी और बेटियों से संपर्क करने का प्रयास किया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो सका था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post