नगर में माता सरस्वती की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर देर रात तक उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा। पूरे नगर में “जय मां सरस्वती” के जयघोष गूंजते रहे। भक्तगण बाजे-गाजे के साथ नाचते–गाते हुए माता की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए नगर में स्थित विभिन्न कुंडों एवं तालाबों की ओर ले जाते नजर आए।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती रही, वहीं सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।
इस दौरान प्रीमियम यूथ क्लब के कार्यकर्ताओं ने सराय गोवर्धन से तुषार पाल एवं उज्ज्वल पाल के नेतृत्व में माता सरस्वती की भव्य प्रतिमा को गाजे-बाजे और जयघोष के साथ नगर भ्रमण कराते हुए विसर्जन स्थल तक ले गए। बड़ी और आकर्षक प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही।पूरे आयोजन में भक्तिभाव, अनुशासन और आपसी सहयोग का सुंदर उदाहरण देखने को मिला, जिससे माता सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

.jpeg)
