वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन, खोजवां की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका अपने पति उत्कर्ष पांडेय से पिछले दो वर्षों से कोर्ट में पारिवारिक विवाद चल रहा है।
इसी मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए पति लगातार उसे धमकाता आ रहा था।पीड़िता के अनुसार, 22 जनवरी को उसका पति रास्ते में मिला और मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि इस दौरान पति ने कहा कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो वह उसे “मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा” और उसकी निजी तस्वीरें वायरल कर देगा। इसके बाद आरोपी ने महिला की निजी फोटो उसे भेजी और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए भेलूपुर पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी उत्कर्ष पांडेय, निवासी शंकुलधारा, खोजवां के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 351(2) और आईटी एक्ट 2008 की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल साक्ष्यों को भी सुरक्षित किया जा रहा है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

.jpeg)
