श्री गणपति अक्स फाउंडेशन द्वारा किया गया देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन

 नवरात्र के छठवे दिन श्री गणपति अक्स फाउंडेशन 'एक पहचान अस्तित्व की'  पंजीकृत ट्रस्ट के सदस्यों  ने  श्रद्धा के साथ नौ देवी स्वरुप  कन्याओं का पूजन कर माँ जगदम्बे के चरणों मे हाजिरी लगाई संस्था ने नौ बालिकाओं एवं दो बालक बाल स्वरूपों  को पूजन के लिए आमंत्रित किया । संस्था की सदस्यों द्वारा पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ  बाल स्वरूपों को खाद्य सामग्री एवं विद्या धन की वस्तुएं भेंट की गई ।  माँ राणी सती  के स्वरूप में दो वर्षीय नन्ही  बालिका ने भक्तों के बीच उपस्थित होकर  दर्शन दिया।इसके साथ ही संस्था की महिलाओं ने भजनों पर डांडिया करते हुए माँ भगवती से सभी की कुशलता के  लिए आशीर्वाद माँगा।



इस कार्यक्रम का आयोजन  'श्री राणी सती दादी मंदिर रामकटोरा' में हुआ।कार्यक्रम में संस्था की सदस्याएँ क्रमशः   ऋतु जैन , मोना श्रीवास्तव , मीरा अग्रवाल ,  मनीषा अग्रवाल , इत्यादि  अन्य सदस्य शामिल रहे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post