आजाद अधिकार सेना आगामी 27 सितंबर को भाजपा पंचरत्न दिवस के रूप में मनाएगी। आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ नूतन टाकुर ने कहा कि जहां एक और विपक्ष नेताओं के विरुद्ध छोटी से छोटी बात में उनकी सदस्यता छीन लेने, रेड, एफआईआर सहित हर प्रकार की विधिक, प्रशासनिक और वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाती है, वहीं यदि भारतीय जनता पार्टी के किसी भी सांसद, विधायक या नेता के विरुद्ध गंभीर से गंभीर आरोप लगते हैं तो पार्टी उस पर पूरी तरह से चुप बैठ जाती है। यद्यपि इस संबंध में पूरे देश में सैकड़ो उदाहरण है किंतु आजाद अधिकार सेना इनमें से निम्न पांच चुनिंदा उदाहरण को लेकर 27 सितंबर को भाजपा 1st पंचरत्न दिवस मनाएगी।
पंचरत्नो में भाजपा के 5 बड़े नेताओं को शामिल किया गया है। जिसमे असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विरुद्ध दिल्ली में हेट स्पीच देने का , सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे अत्यंत गंभीर यौन उत्पीड़न प्रकरण का, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी और उनके पुत्र के जुड़े लखीमपुर खीरी की घटना का और सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा पिछले दिनों संसद में सांसद दानिश अली को सार्वजनिक रूप से कह गए अपशब्दों का आरोप लगते लगते हुए कहा कि कि भाजपा ने इस मामले में भी कोई कार्रवाई करने की जगह अब तक इन सब का बचाव ही किया है.भाजपा के पांच नेताओं को पंचरत्न के रूप में प्रस्तुत करते हुए आजाद अधिकार सेना 27 सितंबर को प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी.