जहां पूरी दुनिया में सनातनी बाबा भोलेनाथ के शादी का पर्व शिवरात्रि माना रहे है वही धर्म और आस्था की नगरी काशी में महाशिवरात्रि के दिन ब्रिजि इनक्लेव कॉलोनी में मनबढ़ भू माफिया ओमप्रकाश सिंह और उसके पुत्र आशीष सिंह द्वारा बाबा का मंदिर और विग्रह और नंदी जी को भी तोड़ा फोड़ा गया।
इससे भी जब इन मनबढ़ भू माफिया का मन नहीं भरा तो उन्होंने वहा उपस्थित रविंद्र राय और अश्वनी राय को मारा और उनके साथ धक्का मुक्की की । बता दे की ब्रिजिनक्लेव में डा अनिल राय ओर के पी यादव के घर के पास स्थित पार्क में स्थित एक शिव मंदिर था और मंदिर के साथ ही तीन कमरे और एक स्नान घर बने थे। जिसे महाशिवरात्रि के दिन भू माफिया ओम प्रकाश सिंह और उसके पुत्र आशीष सिंह और उनके कुछ मित्रो द्वारा जेसीबी की मदद से पूरी तरह तहस नहस कर दिया गया है ।
Tags
Trending